सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ लखनऊ के आह्वान पर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम आलोक कुमार पांडेय से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचा। प्रधानमंत्री के नाम डीएम को प्रेषित चार सूत्रीय ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि पेंशन ही सेवानिवृत्त के बाद कर्मचारी की पूंजी होती है। इसे तुरंत बहाल किया जाये। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी की भर्ती व संविदा कर्मियों को नियमित की मांग भी उठाई गई।