अशोक रोहिला
नागल। रविवार को रिमझिम फुहारों के बीच श्री कृष्ण शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, शोभा यात्रा का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी ने पूजन के पश्चात फीता काटकर किया। शोभायात्रा पुराना बाजार स्थित प्राचीन मंदिर से शुरू होकर मेन बाजार, बस स्टैंड, जीटी रोड व ब्लाक चौराहा होते हुए वापस प्राचीन मंदिर में ही जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सजी विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान राजकुमार शर्मा, योगेश शर्मा, पिंटू चौधरी, राजकरण, भोजराज, प्रवीन शांति, अनिल शर्मा, सनातन व रविंद्र नौसरान आदि शामिल रहे।