सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित ग्राम जमालपुर में श्री शिव महापुराण के विश्राम पर स्वामी कालेन्द्रानन्द जी महाराज ने कहा कि शिव ही सृष्टि के कल्याण करने वाले हैं। नियमित रूप से शिव की आराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिव चरित्र विरक्ति को प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि शिव परम गुरू तत्व है। समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रतन सिंह, सीता राम, टीटी सिंह, सुखबीर सिंह, पूरण सिंह, रामशरण, नीरज कश्यप, सुनील, सूरज, सुदेश, बबीता, सुमन, सुदेश, वर्षा, किरण, कविता आदि मौजूद रहे।