सिटीवेब/शिवानी शर्मा।
सहारनपुर।जेवी जैन महाविद्यालय में स्पोर्ट्स मेले में अव्वल आये खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि राकेश वीर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों की सबसे अच्छी बात यह होती है कि वह अनुशासन में रहते हैं और जितना खिलाड़ी अनुशासन में रहता है, उतना ही उसका खेल निखरता है। इस दौरान बैडमिन्टन, शतरंज, क्रिकेट, म्यूजिकल चेयर, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, बेस्ट फिजिक व ताइक्वांडो में आये विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रतियोगिता के संयोजक नीशू राणा तथा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वर्तिका त्यागी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा. विनोद कुमार, डा. मुकेश कुमार, डा. शशि नौटियाल, डा. हरवीर सिंह, डा. पंकज गुप्ता, डा. नीरज कुमार, डा. राकेश चंद्रा, डा. धर्मेंद्र, डा. पूनम शर्मा, डा. नीता कौशिक आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव डा. संदीप गुप्ता ने कहा कि स्कूल में एक फरवरी से सात फरवरी के बीच स्पोर्ट्स मेले का आयोजन किया गया था। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को आज पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।