सहारनपुर। स्पिक मैके एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ भारत अभियान श्रृंखला के अंतर्गत पाइनवुड स्कूल में अभय रुस्तम द्वारा संतूर वादन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरपी शर्मा, संतोष अग्रवाल, संजीव जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। अभय रूस्तम ने राग चारूकेशी में बंदिश प्रस्तुत की और साथ ही बताया कि संतूर को शत तंत्री वीना भी कहा जाता हूं क्योकी इसमें 100 तार होते है। उन्होंने बताया संतूर को लकड़ी की कलम से बजाया जाता है। तबले पर प्रांशु चतुरलाल पखावज पर ऋषि शंकर उपाध्याय ने संगत की। इस अवर पर अभय रूस्तम स्पोरी ने युवाओ को प्लास्टिक प्रयोग न करते हुए स्वछता का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के संयोजन में जय शर्मा, शेफाली मल्होत्रा का योगदान दिया।