-सडक सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां की साझा
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राजकीय महाविद्यालय में सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाए जाने को लेकर महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सडक सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण भाषण देकर जागरूकता का परिचय दिया।
शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय परिसर में हुई भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डा. रविप्रकाश द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तो वहीं इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सडक सुरक्षा को लेकर अलग-अलग भाषण दिए। इस दौरान भाषण में मुख्य रूप से बाइक चलाते समय हेलमेट प्रयोग, स्पीड कंट्रोल रखने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, ट्रैफिक लाइट, डिपर, मोड आदि यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डा. राजेश कुमार ने यातायात के नियमों की हमारे जीवन में सार्थकता बताते हुए छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष नेहा पुंडीर, द्वितीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष राॅव उमेर, व तृतीय स्थान पर निशा भट्ट बीए. द्वितीय वर्ष रही। इस दौरान डा.इन्दू, डा. प्रविन्द्र कुमार, डा. मनीष कुमार, डा. गरिमा चैधरी, डा. कुलदीप सिंह, डा. रीना आर्य, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।