सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। साउथ कोरिया के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि वे किस तरह सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग कर सकते हैं। साउथ कोरियाई प्रतिनिधि मंडल में साउथ कोरियाई सरकार के तत्वावधान में संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रेनिंग सेंटर के चीफ, यंग गर्प किम, सेंटर की उच्चाधिकारी बंग ही वी तथा जियो मैक्स सॉफ्ट लि़ के जीएम, सून जॉय हीओ व जूलियन ली के अतिरिक्त ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (एआईआईएलएसजी) के टेक्नीकल डारेक्टर पशिम तिवारी, प्रोजेक्ट डारेक्टर हरीश शर्मा व प्रोजेक्ट ऑफिसर निमिश जैन शामिल रहे। साउथ कोरियाई प्रतिनिधि मंडल का मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वागत किया और उन्हें सहारनपुर नगर निगम की ओर से उपहार भेंट किए। प्रतिनिधि मंडल की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रेनिंग सेंटर के चीफ यंग गर्प किम और उच्चाधिकारी बंग ही वी ने भी मेयर वालिया को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। एआईआईएलएसजी के टेक्नीकल डारेक्टर पशिम तिवारी ने बताया कि जियो मैक्स सॉफ्ट लि. कंपनी इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रेनिंग सेंटर एशियाई देशों के शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए मेयर, नगरायुक्त व अन्य उच्च अधिकारियों को करीब एक सप्ताह से दस दिन का प्रशिक्षण देती है। यदि सहारनपुर स्मार्ट सिटी इस कंपनी के साथ पार्टनर बनता है तो साउथ कोरियाई टीम वेस्ट मैनेजमेंट, सीवरेज प्रबंधन और यातायात प्रबंधन आदि के क्षेत्र में सहारनपुर के अधिकारियों को प्रशिक्षण भी देगी और भविष्य में सहयोग भी करेगी। उक्त कंपनी ने प्रोजेक्ट के माध्यम से स्मार्ट सिटी अधिकारियों को एक प्रेजेंटेशन भी दिया जिसमें दिखाया गया कि साउथ कोरिया व अन्य देशों में विभिन्न समस्याओें का समाधान किस तरह किया गया है। कंपनी ने सुझाव दिया कि यदि सहारनपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी चाहे तो कोरियाई टीम यातायात प्रबंधन का एक छोटा पायलट प्रोजेक्ट भी प्रदर्श कर सकती है।
इससे पूर्व स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने कोरियाई प्रतिनिधि मंडल को बताया कि सहारनपुर की पार्किंग, वेस्ट मैनेजमेंट, यातायात व सड़कों का विकास सबसे बड़ी समस्या है। पुराने शहर में सड़के इतनी छोटी हैं कि शहर में सिटी बसों का संचालन शुरु नहीं हो पा रहा है। उक्त कंपनी ने बताया कि गोवा व जबलपुर में ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं जहां सफलता पूर्वक वेस्ट मैनेजमेंट हो रहा है। इन प्रोजेक्ट के माध्यम से न केवल कूड़े से खाद बनायी जा रही है बल्कि बिजली उत्पादन भी किया जा रहा है। इस दौरान सहायक नगरायुक्त संजय कुमार, जीएम जलकल ए एन उपाध्याय, लेखाधिकारी राजीव कुशवाहा के अलावा स्मार्ट सिटी के अनेक अधिकारी शामिल रहे।