बीएम कश्यप।
सहारनपुर। लायनेस कल्ब सैन्टेनियल सहारनपुर एवं जैन मिलन नव जागृति के द्वारा भण्डारा एवं नेकी की दुकान का आयोजन हरि मन्दिर मे किया गया। जिसमे जरुरत मंदो को भोजन कराकर नेकी की दुकान से कपडे बर्तन, बैग, अटैची, गद्दे चादर, खिलौने इत्यादि निःशुल्क दिये गये। संस्थान की अध्यक्षा कुसुम जैन, निधि जैन, नेहा वर्मा, दीप्ती जैन ने बताया कि यह सब सामान, सभी सदस्यो के घरो से व अन्य परिवारो से एकत्रित कर जरुरत मंदो को दिया गया है। कार्यक्रम संयोजिका मीनाक्षी जैन, सोनाली सिंह, नेहा वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी संस्था द्वारा यह सेवा कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है। इस बार वर्ष मे 2 बार कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होने कहा कि दूसरी बार यह जनहित कार्य सर्दी मे किया जायेगा। इस अवसर पर उमा जैन, आभा जैन, सुमनलता अग्रवाल, मीनाक्षी, अंचला गर्ग, पूनम गोयल, आशा जैन आदि उपस्थित रहे।