नानौता। एक व्यक्ति ने अपने ससुरालियों पर उसकी पत्नि को न भेजने तथा पत्नि द्वारा जहर खाने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव भारी दीनदारपुर निवासी जसविन्द्र सिंह ने बताया कि उसकी शादी नकुड क्षेत्र में एक युवती से हुई थी। शादी के बाद अभी तक कोई औलाद नहीं हो पाई है। जसविन्द्र का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व वह अपनी पत्नि को उसके मायके छोडकर आया था। अब जब वह अपनी पत्नि को लेने के लिए मायके पंहुचा तो मायके पक्ष के लोगो द्वारा पत्नि को भेजने से इनकार कर दिया। जबकि पत्नि द्वारा भी उसे धमकी दी गई कि यदि उसने उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो वह जहरीले पदार्थ का सेवन कर उसके घरवालो को फंसा देगी। जिसके बाद पति ने इस मामले में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।