अरविंद सिसौदिया
नानौता। नगर के चन्द्रसैन एकेडेमी में छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के साथ मिलकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। प्रधानाचार्य पकंज जैन व प्रबंधक सुभाष जैन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। छात्र-छात्राओं ने कृष्ण, राधा, सुदामा की वेशभूषा व फैन्सी ड्रेस पहनकर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूली कार्यक्रम में यूकेजी से आरोही पालीवाल, अंशु मोरिया, अर्नव चौधरी, आरूष पांचाल, प्रणवी, अनुसिंह, अभिमन्यू, अर्जुन, बादल, धानी, कुणाल, कृष्णा, ललित, प्रीत, शिवानी, वंश, वंशी, वासुदेव, आरवी त्यागी, कक्षा एक से सृष्टि, सोनल, स्वस्ति, हर्षिता, अन्नया सिसौदिया, आयु, नैन, तनिष्का, मानवी, सूर्याशं, दिव्यांशी, ध्रुवसिंह, कार्तिक, प्रणव आदि अन्य कक्षाओ से सांची, वंशिका, वर्णिका, प्रीति, रिद्वि, कनिष्का, वरंधा, तरूण, वसुंधरा, इशिका, कनक, तान्या, पलक आदि ने सुंदर वस्त्र पहनकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधिक निधी जैन द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालकर जन्माष्टमी पर्व के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम संचालन मनोज अरोडा, अलका गुगनानी, मधू राणा, राखी त्यागी, रूपाली शर्मा, मोनिका राणा, असगर अब्बास, सीमा सिंह, लिटिल अग्रवाल, बिंदू शर्मा, शिल्पी अग्रवाल, अंजली शर्मा, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।