एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्वामी विवेकानंद हाॅस्पिटल ट्रस्ट द्वारा नेत्र जांच व निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हाॅस्पिटल के डा. विपिन कुमार द्वारा पूनम, नजमा, किरण, चमेली आदि के सहयोग से किसानों, महिलाओं व प्रशिक्षणार्थियों की नेत्र जांच की तथा उचित सलाह दी। डाक्टरों तथा केंद्र प्रभारी डा. आईके कुशवाहा ने संतुलित आहार में मशरूम, फल, सब्जियों के सेवन की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण प्रभारी डा. प्रमोद कुमार ने कडकनाथ मुर्गे के मांस व अंडों के पोषणीय एवं औषधिय महत्व को बताते हुए इसको आहार में शामिल करने पर जोर दिया। बताया कि इसके सेवन से नेत्र, हृदय, ब्लड प्रेशर, किडनी आदि सुचारू रूप से कार्य करते हैं। इस मौके पर डा.वीरेंद्र कुमार ने मृदा एवं मानव स्वास्थ्य के सम्बंध में इंगित करते हुए एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर अनुराग, सुभाष त्यागी, नवाब ंिसह, धीर सिंह, सुमन, सविता, राजाराम, सुमित कुमार, संजय, सीताराम आदि मौजूद रहे।