एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्र के निवासी एक युवक को सांप के साथ खिलवाड़ करना महंगा पड़ गया। पकड़े गए सांप से युवक ने जीभ पर कटवाया। इसके बाद वह बेसुध हो गया। फतेहपुर निवासी वसीम को सांप पकड़ने और सांप से जीभ पर कटवाने का शौक था। ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार को भी वसीम ने जंगल से एक सांप पकड़ा, जिसे लेकर वह गांव पहुंचा था। ग्रामीणों की भी भारी भीड़ जमा हो गई थी। वसीम ने जैसे ही सांप से अपनी जीभ पर कटवाया तो कुछ पलों बाद ही वसीम बेसुध हो गया। एक बार पुनः होश में आने के बाद वह तुरंत निढाल होकर जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों का कहना है कि वसीम द्वारा पकड़ कर लाया गया सांप अत्यंत जहरीला था। ऐसा शौक भारी पड़ सकता है।