-दो गंभीर रूप से महिलाओं को रेफर किया गया जिला अस्पताल
-आरोपी ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। शादी से पूर्व भात नौतने जा रहे महिलाओं से भरे छोटे हाथी (मैजिक) को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दस से अधिक महिलाएं घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को सीएचसी से जिला अस्पताल रैफर किया गया। जबकि आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के संबध में चालक के भाई ने तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
थाना तीतरों क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर गुर्जर निवासी प्रेम पुत्र मोहर सिंह के पुत्र की शादी आगामी फरवरी में शादी है। इसी के चलते रविवार को प्रेम अपने परिवार व पडौसी महिलाओं के साथ भात नौतने बडगांव क्षेत्र के गांव चिराऊ बहेडा में पोपिन्द्र पुत्र बनारसी के छोटे हाथी में सवार होकर जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही छोटा हाथी नानौता क्षेत्र के गांव टिकरौल स्थित भट्टे के निकट पंहुचा तो पीछे से आ रहे अनियत्रिंत ट्रक ने इसमें टक्कर मार दी। जिसके चलते छोटे हाथी में सवार रोशनी पत्नि प्रेम, वीरवती पत्नि देशराज, रीता पत्नि सुभाष, पाल्ली देवी, कौशल देवी, पूनम, सीमा, मछला, सुनीता, संयोगिता, कुम्मी देवी आदि घायल हो गई। जबकि दो महिलाओं रीता व पाल्ली देवी को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया। जबकि अन्य महिलाओं को निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराकर छुट्टी मिल गई। वाहन चालक पोपिन्द्र के भाई मनीष ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।