सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। शुक्रवार को यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी दिल्ली रोड स्थित ओरिएन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स पर एकत्रित हुए तथा वेतन पुनरीक्षण समझौते की मांग को लेकर सरकार के अडियल रवैये के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आॅल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार एवं भारतीय बैंक संघ की हठधर्मिता के कारण आज पूरे हिन्दुस्तान में बैंकिंग उ़द्योग से जुडे़ 10 लाख कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर है। समस्त बैंकों में तालाबंदी है, इसकी जिम्मेदाररी केवल और केवल वर्तमान सरकार की है। बैंक कर्मचारी व अधिकारी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर है। प्रदर्शनकारियों में संजीव शर्मा, अजय कर्णवाल, वीर कुमार जैन, राहुल कपिल, यशपाल सिंह, अजय गुप्ता, प्रदीप कुमार शर्मा, रतिराम गौतम, सुधीर बुद्धिराजा, नावेद अली, मौहम्मद आसिफ, बलदेव, ब्रजमोहन, सुधीर जैन आदि मौजूद रहे।