एसएल कश्यप।
सहारनपुर। रोटरी हाॅल में दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली सहगल ने कहा कि आज उप्र का हाल सबसे ज्यादा खराब है। प्रदेश में बेरोजगारी, भूखमरी और उत्पीड़न बढ़ रहा है। भाजपा का विधायक नाबालिग से दुष्कर्म करता है और उसे बचाने के लिए प्रभावशाली लोग खड़े हो जाते हैं। शब्बीरपुर गांव में भाजपा का कोई भी बड़ा नेता दलितों का हाल जानने के लिए नहीं गया, जबकि दलित शोषण मुक्ति मंच आज भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में सभी को बराबरी का दर्जा दिया, लेकिन हिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ ने 1950 में ही संविधान को मानने से इनकार कर दिया था। सुभाषिनी अली ने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो तथा संविधान बचाओ मनु स्मृति हटाओ का नारा भी दिया। कार्यक्रम में पश्चिमी क्षेत्रसंयोजक थान सिंह, सुरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, अलका अंबेडकर, हाफिज उस्मान, जयपाल सिंह, पंकज आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रजनीश कुमार ने तथा संचालन अजय कुमार ने किया।