• Home
  • >
  • यूपी में 57, मणिपुर में 80 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े
  • Label

यूपी में 57, मणिपुर में 80 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े

CityWeb News
Monday, 06 March 2017 11:03 AM
Views 1798

Share this on your social media network

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में आज पहले दौर की 38 सीटों के लिए को वोट डाले गए। मणिपुर की जनता ने दिल खोलकर मतदान किया और वोटिंग का आंकड़ा 80% से ज्यादा पार कर गया। वहीं, यूपी में भी छठे चरण के लिए मतदान हुआ। हालांकि वोट डालने के लिए मणिपुर के मुकाबले यहां की जनता ने कम उत्साह दिखाया।
- मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न। 80 फीसद से ज्यादा मतदान
- रुद्रपुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक का सिर फटा
देवरिया। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कन्हौली में वोट डलवाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ पड़े। झगड़े में युवक डिंपू सिंह का सिर फट गया। इसके बाद पीएससी ने लाठी भांजकर भाजपा और कांग्रेस समर्थकों को खदेड़ा। बता दें कि कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह इसी गांव के रहने वाले हैं। झगड़े के बाद डीएम और एसपी ने भी गांव का दौरा किया। वहीं, फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- बेलीपार थाना क्षेत्र के ककराखोर गांव में प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए महिलाओं में साड़ी बांटते दो लोग गिरफ्तार, पांच साड़ी भी बरामद
- यूपी में छठे चरण में 1 बजे तक 37.85% वोटिंग
- गोरखपुरः छठे चरण के चल रहे मतदान में दोपहर 1 बजे तक जिले में 36.04%, कैम्पियरगंज में 32%, पिपराइच में 35.85 %, गोरखपुर शहर में 35 %, गोरखपुर ग्रामीण में 38.66 %, सहजनवा में 38.33 %, खजनी में 35.66 %, चौरीचौरा में 38.75 %, बांसगांव में 34.44 % और चिल्लूपार विधानसभा में 35.67 % वोटिंग हुई।
- विस क्षेत्र नौ बजे ग्यारह बजे एक बजे
अतरौलिया 09.05 18.07 39.05
गोपालपुर 12.00 21.05 40.00
सगड़ी 10.05 21.75 40.05
मुबारकपुर 11.05 24.00 44.00
आजमगढ़ 12.05 22.00 42.00
निजामाबाद 09.00 19.06 40.00
फूलपुर-पवई 11.05 19.05 41.05
दीदारगंज 09.06 21.05 42.05
लालगंज 11.04 18.05 40.00
मेहनगर 09.00 21.08 41.00
........................................................................ कुल वोट 10.65 20.87 41.08
- कुशीनगर में 1बजे तक 43.10% हुआ मतदान
- बलिया में 01 बजे तक 38.37 % मतदान
- देवरिया जिले में 1 बजे तक पड़े वोटों का प्रतिशत
देवरिया जिले में - 36.24%
रुद्रपुर विधानसभा -35%
देवरिया सदर विधानसभा -36.67 %
भाटपाररानी विधानसभा-37%
पथरदेवा विधानसभा-37.67%
रामपुर कारखाना विधानसभा-39%
सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा -32.67%
बरहज विधानसभा-35.67%
- मऊ जिले में 1 बजे तक 42.05 फीसदी वोटिंग
मऊ सदर - 42 %
मुहम्मदाबाद - 42 %
घोसी - 41 %
मधुबन - 37 %
- मणिपुर में इरोम शर्मिला की पार्टी के प्रत्याशी पर अज्ञात लोगों ने हमला किया।
- मणिपर में 1 बजे तक 69% वोटिंग।
- गोरखपुर। कैपियरगंज विधान सभा के रामचौरा में पूर्व भाजपा प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी चिंता यादव के समर्थकों में झड़प, अधिकारियों के बीच-बचाव के बाद शांत हुआ मामला।
- बलिया जिले के बैरिया विधान सभा सीट से निर्दल प्रत्याशी मनोज सिंह ने डाला वोट।
- रामकोला क्षेत्र के पेमली बूथ पर पोलिंग एजेंटों के आईकार्ड को लेकर भाजपा उम्मीदवार और मतदान कर्मियों में हुई बहस।
- देवरिया, सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के लार के कोहरा स्थित बूथ पर तैनात एसआई ओंकार दीक्षित की तबीयत बिगड़ी। जिला अस्पताल रेफर किया गया।
- मधुबन विधानसभा के हड़हुवा बूथ संख्या पर 12 बजे तक सिर्फ 10 वोट पड़े, गांववालों ने रेलवे के रास्ते की खुदाई से नाराज होकर मतदान का बहिष्कार किया।
- बलिया नगर विधान सभा के माल्देपुर बूथ से गायब बीएलओ सुदामा प्रसाद को डीएम ने सस्पेंड करने का दिया आदेश
- देवरिया में रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के पवक्कलपुर इमामबाड़ा में बने बूथे पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इससे भगदड़ मच गई। इस दौरान करीब 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा।
- यूपी में 11 बजे तक 23.28% मतदान
- आजमगढ़: 9 बजे से 11 बजे तक 20.87 फीसद मतदान 1.अतरौलिया, 18.57 फीसद
2. गोपालपुर, 21.5 फीसद
3. सगड़ी, 21.75 फीसद
4, मुबारकपुर, 24 फीसद
5. आज़मगढ़ सदर, 22 फीसद
6. निजामाबाद, 19.6 फीसद
7. फूलपुर, पवई, 19.5 फीसद
8. दीदारगंज 21.5फीसद
9. लालगंज, 18.5 फीसद
10. मेंहनगर, 21.8 फीसद
- आजमगढ़ में 20. 87 प्रतिशत मतदान
- यूपी-बिहार बॉर्डर सील
देवरिया, मतदान के कारण पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में यूपी-बिहार को जोड़ने वाले मार्ग पकहा बॉर्डर को सील कर दिया गया है।
- देवरिया जिले में 11 बजे तक 23.67 फीसद मतदान...
देविरया सदर - 24.67 %
रुद्रपुर - 21.67 %
पथरदेवा - 24.33 %
रामपुर कारखाना - 21.47 %
भाटपाररानी - 25.00 %
सलेमपुर - 22.07 %
बरहज - 23.67 %
- मऊ जिले में 11 बजे तक 25.2 प्रतिशत मतदान हुआ
मऊ सदर - 27 %
मोहम्मदाबाद - 24 %
घोसी - 25.5 %
मधुबन - 25 %
- मणिपुर में 11 बजे तक 43% मतदान
- यूपीः रामकोला विधानसभा क्षेत्र के भठही बुज़ुर्ग बूथ पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। अब तक केवल एक वोट गांव के चौकीदार ने डाला
- गोरखपुर में 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान, 18 बूथ पर दगा दे गई ईवीएम मशीनें
- यूपीः चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी ने किया मतदान
- घोसी विधान सभा के कोपागंज में मुस्लिम महिलाओं में मतदान के प्रति उत्साह, बूथ के बाहर लगी लंबी लाइन
- मऊ में अलीनगर बूथ नम्बर 392 पर ईवीएम मशीन खराब, करीब 15 मिनट तक प्रभावित रहा मतदान
- आजमगढ़ के लालगंज विधानसभा के मुहम्मदपुर खेती में लोगों ने सड़क नहीं बनने पर किया मतदान का बहिष्कार
- तहबरपुर : विधानसभा निजामाबाद के गडहन बुजुर्ग मतदान केन्द्र पर ईवीएममशीन खराब, सिर्फ 14 वोट ही पड़े, बाद में दूसरी ईवीएम आने पर शुरू हुआ मतदान
- मणिपुर में पहले चरण में 9 बजे तक 21% मतदान
- यूपी : बलिया में सुबह 09 बजे तक 11.45% मतदान
बलिया में विधानसभा की स्थिति -
बेल्थरा रोड- 10.89 %
रसड़ा- 11.50 %
सिकन्दरपुर- 11.23 %
फेफना- 11 %
बलिया नगर- 13 %
बांसडीह- 11.52 %
बैरिया- 11.03 %
- यूपी में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के मंगलपुरा प्राथमिक विद्यालय पर मशीन खराब होने से आधे घंटे मतदान बाधित रहा।
- मणिपुर में इरोम शर्मिला ने डाला वोट, कहा- जीत के प्रति आश्ववस्त हूं।
- बैरिया विधानसभा के लालगंज क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सेमरिया के बूथ नम्बर 155 पर ईवीएम मशीन ख़राब होने से आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ।
- अतरौलिया में मतदान कर बाहर निकलते माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री बलराम यादव।
- आजमगढ़ जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 7 से 9 बजे तक कुल 10.65 फीसद मतदान
1, अतरौलिया, 9.5 फीसद
2 गोपालपुर, 12 फीसद
3, सगड़ी, 10.5 फीसद
4, मुबारकपुर, 11.5 फीसद
5, आज़मगढ़ सदर, 12.5 फीसद
6, निजामाबाद, 09 फीसद
7, फूलपुर, पवई, 11.5 फीसद
8, दीदारगंज, 9.6 फीसद
9, लालगंज, 11.4 फीसद
10, मेंहनगर, 09 फीसद
- देवरिया में बिल्ला और पर्ची बांट रहे समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा
- मधुबन विधान सभा (353) क्षेत्र के हड़हुवा बूथ संख्या 49 पर 8 बजकर 20 मिनट तक केवल 2 वोट पड़े। गांव के सामने रेलवे के रास्ते की खुदाई से नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिस्कार किया। मतदान अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की।
- देवरिया जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान का ब्यौरा
देवरिया जिले में 10.07 फीसद
रुद्रपुर विधानसभा -10.30 फीसद
देवरिया सदर विधानसभा -10.33 फीसद
भाटपाररानी विधानसभा-10.67
पथरदेवा विधानसभा-9.50
रामपुर कारखाना विधानसभा-8.87
सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा -9.33
बरहज विधानसभा-11.50
- 9 बजे तक मऊ में 12.15 ℅, घोसी विधानसभा में 13.98%, मधुबन में 11.32℅, मऊ सदर में 11%, मोहम्मदाबाद गोहाना मे 11.48%, कुशीनगर में 10.08 % मतदान
- नसीरपुर गांव के बूथ नंबर 273 पर वोटिंग मशीन में आई खराबी के चलते वोटिंग प्रभावित
- बलिया जिले में सुबह 9:00 बजे तक 11% वोटिंग
- देवरिया के चार बूथों पर 9 बजे तक नहीं शुरू हो पाई वोटिंग, ऐन वक्त पर ईवीएम खराब, कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद प्रशासनिक अमले ने मशीन बदलने में दो घंटे से ज्यादा लगा दिए।
- देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के सौनवरा परशुराम के बूथ संख्या 4, इसी विधानसभा के करमा जीतपुर के बूथ संख्या 689, पथरदेवा विधानसभा के महुआ बजराटार बूथ संख्या 215 और देवरहवा बूथ संख्या 223 पर 9 बजे तक मतदान शुरू होने का इंतजार करते रहे लोग
- तमकुहीराज क्षेत्र के घघवा जगदीश बूथ पर ईवीएम खराब होने के चलते 2 घण्टे तक बन्द रहा मतदान
- गगहा क्षेत्र घेवरपार गांव मे बूथ नंबर 405 पर ईवीएम मशीन लगभग आधे घंटे तक खराब रही, मशीन ठीक होने के बाद शुरू हुआ मतदान
- सरसेना में विधायक बैजनाथ पासवान वोट देकर बाहर निकलते हुये ।
- मणिपुर में पहले घंटे में 10 फीसदी मतदान हुआ।
- बलिया जिले के फेफना विधानसभा में सपा-बसपा प्रत्याशियों के बेटों के बीच में झड़प। 6 पर मुकदमा दर्ज।
कई जगह EVM खराब
- सलेमपुर विधान सभा से धरमेर के बूथ संख्या 293 कंट्रोल यूनिट खराब है। देवरिया के बूथ संख्या 68 करमाजीतपुर, 78 पाननकुंडा, पथरदेवा विधानसभा के बूथ संख्या 223 देवकुआं भाटपार रानी के बूथ संख्या 304 के गौतुहवा, रामपुर कारखाना के बूथ संख्या 334 असना, 314 भरौली , खैरटिया पथरदेवा विधानसभा के हेतमपुर में मशीन की खराबी के चलते मतदान शुरु नहीं हो सका।
- कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा के बूथ संख्या 142 प्राथमिक विद्यालय पुरानी तमकुही में ईवीएम खराब। अब तक मतदान शुरू नही हो पाया।
- गोरखपुर जिले के बूथ नं. 3705 में वोट देने पहुंची एक युवती ने बताया कि वोटर लिस्ट में उसका नाम न होने की वजह से वह वोट नहीं डाल पाई।
- गोरखपुर से सांसद महंत आदित्यानाथ ने सुबह तड़के मतदान केंद्र जाकर वोट डाला
यूपी: छठे चरण की 49 सीटों पर आज पड़ेंगे वोट
यूपी में छठे चरण का मतदान शनिवार चार मार्च को होगा। इसमें पूर्वांचल के सात जिलों महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 635 प्रत्याशियों के बीच हो रहे इस चुनाव में 1.72 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने 2146 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां पर सीपीएमएफ भारी संख्या में लगाई जा रही है।
इन जिलों में होगा मतदान
महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया
सबसे बड़ी विधानसभा- मऊ (कुल मतदाता- 4.41 लाख)
सबसे छोटी विधानसभा- बलिया की सिकंदरपुर (कुल मतदाता- 2.85 लाख)
किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
बसपा-49
भाजपा-45
सपा-40
कांग्रेस-10
रालोद-36
सीपीआई-15
सीपीआईएम-04
अन्य व निर्दलीय-436
किस दल की कितनी महिला प्रत्याशी
बसपा-2
भाजपा-1
सपा-4
कांग्रेस-3
रालोद-2
मणिपुर में पहले दौर में 38 सीटों पर मतदान आज
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पहले दौर की 38 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। पांच जिलों में फैली इन 38 सीटों पर मतदान के लिए कुल 1643 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बाकी 22 सीटों के लिए दूसरे व आखिरी दौर में आठ मार्च को वोट पड़ेंगे। चुनाव आयोग ने इस उग्रवादग्रस्त राज्य में पहले दौर के मतदान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौर में इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, कांग्पोक्पी, बिशेनपुर और चूड़ा चांदपुर जिले की इन 32 सीटों के लिए 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा के लिहाज से आर्थिक नाकेबंदी की चपेट में आने वाले दोनों हाइवे की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 30 कंपनियां और मतदान केंद्रों पर ढाई सौ कंपनियां तैनात रहेंगी।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web