सिटीवेब/अनुप धीमान
सहारनपुर। औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंसकरण विभाग द्वारा छह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के समापन पर 74 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि वर्तमान दौर में मशरूम उत्पादन रोजगार का एक अच्छा साधन है। मशरूम विशेषज्ञ डा. आईए सिद्दकी ने बताया कि भविष्य में मशरूम उत्पादन में कोई भी समस्या आने पर विभाग सदैव आपके साथ है। डा. आभा जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मशरूम के सफल उद्यमी पंकज त्यागी ने अपने मशरूम व्यवसाय से जुडे़ अनुभव को सांझा किया। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में प्रशिक्षक अमित कुमार चैबे ने बताया कि मशरूम उत्पादन एक उभरता हुआ व्यवसाय है। इस अवसर पर उद्यान विभाग के विशेषज्ञ डा. बीपी सिंह, सुबोध तोमर, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।