सिटीवेब/अनुप धीमान।
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान पुलिस व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम द्वारा काकरकुई अंडरपास के पास से छह अभियुक्त भरत, अक्षय, अमरदीप, मनोज, रविंद्र व गुरूबचन को सात मोटर साईकिल, दो स्कूटी, एक मोबाइल, दो चाकूर व चार तमंचे मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहांसू नहर पुल से तीन व्यक्तियों से मोबाइल व एक मोटर साईकिली छीनी थी। आरोपियों ने डाक पत्थर देहरादून से एक स्कूटी चोरी की थी तथा देहरादून पानीपत से मोटर साईकिल व स्कूटियों को चोरी किया था। अभियुक्त अक्षय, अमरदीप व भरत ने पूछने पर बताया कि हम तीनों ने मिलकर 05 जुलाई की रात्रि मलकपुर की नहर पुल से तीन व्यक्तियों से मोबाइल, एक मोटर साईकिल छीनी थी। मोबाइल फोन को नहर में फेंक दिया था। मोटर साईकिल नम्बर प्लेट बदलकर अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं।