सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। चकरोता रोड स्थित महाराज सिंह काॅलेज में चल रहे स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत डांसिंग व सिंगिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिंगिंग में एमए द्वितीय वर्ग के सागर प्रथम, बीए फस्र्ट ईयर के आर्यन को द्वितीय व बीए प्रथम ईयर के फरमान को थर्ड पुरस्कार मिला। गल्र्स में नीलू को प्रथम, वंदना को द्वितीय तथा विशाखा को तृतीय पुरस्कार मिला। इस मौके पर एमएस काॅलेज के प्राचार्य एसके डिमरी ने कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।