एसएल कश्यप।
सहारनपुर। रविवार 15 सितम्बर को सहारनपुर में आयोजित वर्कशाप में दिल्ली के चिकित्सक इन्फटिलिटी पर चर्चा करेंगे। द सहारनपुर आब्स एण्ड गायनी की मीडिया प्रभारी डा. नैना मिगलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जीपीओ रोड स्थित पंजाब सभागार में गायनी की वार्षिक सीएमई होने जा रही है। सहारनपुर के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि इन्फटिलिटि पर दिल्ली के जाने माने चिकित्सक वर्कशाप में हिस्सा लेंगे। वर्कशाप में देशभर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक बांझपन पर सहारनपुर की आब्स एण्ड गायनी सोसायटी की चिकित्सकों के साथ विचार सांझा करेंगी। इसमें दिल्ली से आये डा. गजेंद्र कांत त्रिपाठी और डा. गौरी अग्रवाल, पुणे से डा. रितु सांतवानी द्वारा आईवीएफ, टेस्ट टयूब बेबी और बाझपन के कारणों एवं निवारण पर अपने विचार प्रकट करेंगी। वर्कशाप सुबह 10 बजे शुरू होगी।