एसएल कश्यप।
सहारनपुर। श्रीरामलीला कमेटी की ओर से रामलीला की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्रीरामलीला भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीरामलीला महोत्सव की शुरूआत 22 सितम्बर से होगी। 27 सितम्बर को भगवान श्रीराम के मडे का आयोजन श्रीरामलीला भवन में होगा। 28 सितम्बर से भव्य राम बारात निकाली जाएगी। राम बारात में 15 बैण्ड, दो रणसिंधे, नासिक के ढोल, मथुरा की शहनाई, 10 भव्य रथ, 25 झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। बताया कि इस दौरान भगवान श्रीराम का रथ देखने लायक होगा। रथ के सारथी विश्वनाथ गोयल होंगे। दशहरे के सारथी सुनीत तायल होंगे। भरत मिलाप के सारथी अमित गुप्ता होंगे। इस मौके पर प्रेसवार्ता के दौरान कमेटी के प्रधान अनिल अग्रवाल, मंत्री माई दयाल सिंह, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, उत्सव संचालक कुलदीप अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, उपमंत्री हितेश गर्ग, मनुज तायल, राजा जैन, मानसिंह जैन, अमित सिंघल, सचिन गोयल, सुमित जैन, मुकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।