एसएल कश्यप।
सहारनपुर। चंद्रनगर स्थित आशा मार्डन स्कूल में शानदार केटीएम स्टंट शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेशेवर स्टंट राइडर्स द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर उपस्थित जनसमुदाय को अचम्भित कर दिया। बजाज आटो लि. के प्रेसीडेंट प्रोबाइकिंग सुमीत नारंग ने बताया कि ‘केटीएम ब्रांड अपनी उच्च प्रदर्शन वाली रेसिंग बाइक्स के लिए विख्यात है। हम हमेशा ही अपने ग्राहकों को केटीएम बाइक द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले रोमांच एवं उत्साह का अनुभव कराने के इच्छुक रहते हैं। प्रत्येक महत्वपूर्ण शहर में पेशेवर स्टंट आयोजित किये जाते हैं और आगामी महीनों में इस प्रकार के शो में व्यापक पैमाने में बढ़ोतरी की जाएगी। केटीएम एक एक्सक्लूसिव प्रीमियम ब्रांड है और हम केटीएम ग्राहकों को विशिष्ट रूप से केटीएम का अनुभव उपलब्ध कराने के लिये तत्पर हैं।‘‘ इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता था। शो में किये गये शानदार स्टंट ने शहरवासियों को खूब रोमांचित किया। केटीएम स्टंट शो का आयोजन अब तक कांचीपुरम, कोयम्बटूर, चेन्नई, , लखनऊ, इन्दौर, औरंगाबाद, जम्मू, राजकोट, जालंधर, जोधपुर, अंकलेश्वर, वाराणसी, मुजफरनगर, जौनपुर, इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, बरेली, गोरखपुर के साथ-साथ अनेक शहरों में किया जा चुका है। केटीएम के प्रशंसक देवेन्द्र आटो सहारनपुर पब्लिक स्कूल ,पेपर मिल रोड, सहारनपुर उत्तर प्रदेश से केटीएम बाइक्स की खरीदारी कर सकते हैं।