सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला शिवाजी नगर में मुख्य गेट से राजेंद्र चैधरी के मकान से होते हुए शिव मंदिर तक सीसी सड़क के निमार्ण में शिवाजी नगर वैलफेयर सोसायटी सदस्यों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। सोसायटी द्वारा सीएम को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि सड़क निर्माण के बाद केवल चार माह में ही टूट गई, जबकि पहले की सड़क 17 वर्षाें तक चली। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान किसी भी अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण भी नहीं किया। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।