राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। विद्युत मूल्यों में की गई बढ़ोत्तरी के विरोध में शिव सेनिकों ने धरना दिया। मूल्य वृद्धि वापस नहीं लिये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा व प्रदेश उपप्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपप्रमुख योगेंद्र सिंह के निर्देश पर हकीकतनगर धरनास्थल पर शिवसेनिकों ने धरना दिया धरने का नेतृत्व शिव सेना के जिला प्रमुख पप्पू चैधरी व युवा सेना जिला प्रमुख नीरज रोहिला ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख पप्पू चैधरी व युवा सेना जिला प्रमुख नीरज रोहिला ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है, तब से तीन बार विद्युत दरों में वृद्धि की जा चुकी है। मूल्य वृद्धि जनता के साथ लूट है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी के बाद से देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में लगातार विद्युत मूल्यों में की जा रही मूल्य वृद्धि जनता के साथ दोहरी मार है। कहा कि जल्द ही मूल्य वृद्धि वापस नहीं किया गया तो शिव सेनिक सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर जिला उपप्रमुख सुरेंद्र त्यागी, बेहट तहसील प्रमुख सत्यवीर आर्य, चैधरी नकली राम, प्रदीप सैनी, नितिन वालिया, सोनू महंगी, राजकुमार, शिवकुमार कश्यप, मुकेश डाबरा, यशपाल सिंह, पदम कश्यप, गौरव चैहान, अमित कश्यप, जगतार ंिसह, अजय आर्य, मदन उपाध्याय, अनुज कश्यप, राजकुमार आदि मौजूद रहे।