सहारनपुर। उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के अध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि शिव ही सत्य है और शिव ही सुंदर है और कांवड यात्रियों की सेवा ही शिव भक्ति है। उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के अध्यक्ष शीतल टण्डन ने विभिन्न कांवड शिविरों में व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ भ्रमण के दौरान ये बाते कहीं। विभिन्न कांवड़ शिविरों पर निरंतर सेवा करने और सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रमुख रूप से व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, महामंत्री संजय भसीन, कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, दिनेश सेठी, संजय कर्णवाल, ललित पोपली, पवन कुमार गोयल, पंकज गर्ग, कृष्ण लाल मिडढा, संजय फुटेला, राजीव अग्रवाल, संजय महेश्वरी, रम्मी धवन, राजकुमार नरूला, मुरली खन्ना, ऋषि टण्डन, हितेश गर्ग, गौरव चोपड़ा, ईश कपूर, रजत मित्तल, नरोत्तम प्रभाकर, पुलकित मोंगा, मनीष अग्रवाल, कामेश्वर कपूर, गुलशन कतियाल, प्रियेश गर्ग आदि बडी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।