- 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश के बाद एक महीना थम जाएगीं शादियों की गूंज
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। इस वर्ष पुरूषोत्तम मास होने से केवल 67 दिन ही शहनाइयां बजंेगीं, लेकिन फरवरी में अकेले 17 दिन शुभमुर्हूत है। जहां इस माह में 28 फरवरी तक विवाह स्थलों पर टैंट लगेंगे तो वहीं मार्च महीने में सिर्फ तीन दिन ही विवाह मुहूर्त है।
आगामी 14 मार्च को सूर्यदेव के देवगुरू बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करने से फिर से एक माह के लिए शहनाइयों की गूंज थम जाएगी। पं राजेश शास्त्री के अनुसार 14 मार्च से 13 अप्रैल तक सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से मीन मलमास रहेगा। इस दौरान शादी-विवाह और मांगलिक कार्य प्रतिबंधित रहेंगे। तो वहीं आगामी एक जुलाई से देवशयनी एकादशी से देवगण सो जाएंगें। 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी को देवगण फिर से उठेंगे। जिसके चलते करीब पांच महीने तक फिर से मांगलिक व शुभकार्य वर्जित रहेंगे। देवउठनी एकादशी से एक बार फिर से विवाह व मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। तो वहीं इस वर्ष के अंत में
15 दिसंबर से धनु मलमास लग जाएगा।
फरवरी माह के शुभ मुहूर्त - 24, 25, 26, 27 व 28 फरवरी
मार्च माह के मुहूर्त - 2, 10, 11 मार्च
अप्रैल माह के मुहूर्त - 16, 17, 20, 25, 26 व 27 अप्रैल