ममेरे भाई ने दी थी हत्यारों को शरण
एसएल कश्यप
सहारनपुर। नगर कोतवाली के माधव नगर में एक सप्ताह पूर्व पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के नाबालिग पुत्र को शरण देने वाले उसके ममेरे भाई के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि 18 अगस्त को नगर कोतवाली के माधोनगर में पत्रकार आशीष और उनके भाई की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी महीपाल, उसके दो पुत्रों, पत्नी और बेटी को पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि चौथा नाबालिग पुत्र फरार चल रहा था। एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि नाबालिग आरोपी को मुजफ्फरनगर के ग्राम कवाल से उसके ममेरे भाई प्रवीण सैनी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शरण देने के आरोप में ममेरे भाई को भी गिरफ्तार किया गया है।