एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने अम्बेडकर स्टेडियम में घुसकर एथलीट को गोली मारने के सातवे आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्तर से दूर है। पुलिस आरोपी लाला की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया के ग्रुप में चैैटिंग के दौरान मनमुटाव होने की रंजिश में युवक यश पुंडीर को गोली मारी गई थी। उस वक्त यश पुंडीर स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचा था। इससे पूर्व पुलिस गोलीकांड के मुख्य आरोपी मोहित राणा व सोहन, राकेश, शेखर, कुलदीप तथा अंकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सातवे आरोपी दुष्यंत पुत्र महीपाल निवसी नागल को कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने जीपीओ तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस इस वारदात में शामिल आठवे आरोपी लाला की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।