सहारनपुर। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने निर्धारित समयावधि से अधिक अवधि तक निलम्बित/निरस्त राशन दुकानों के लम्बित रहने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि मण्डल के जनपदों में निलम्बित/निरस्त चल रही उचित दर की दुकानों के संबंध में निर्णय लेने तथा उचित दर की दुकानों पर नये विक्रेता की नियुक्ति किए जाने के संबंध में एक पक्ष के अन्दर निर्णय लिये जाने एवं प्रस्ताव की तिथियां पूर्व निर्धारित कर यदि ग्राम सभा में विवाद होने की आशंका हो तो सुरक्षा बल आदि की व्यवस्था पूर्व में करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पूरे मण्डल के जनपदों मे निलम्बित/निरस्त दुकानों की संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर में 02 माह से 03, 06 माह से 03 एवं 01 वर्ष से 01 उचित दर की कुल 07 दुकानें निलम्बित/निरस्त है। इसी प्रकार सहारनपुर में रिक्त उचित दर की दुकानां मे 02 माह से 11, 06 माह से 08 एवं 01 वर्ष से 09 कुल 28 उचित दर की दुकानें रिक्त है। मुजफ्फरनगर में निलम्बित/निरस्त दुकानों की संख्या में 02 माह से 04, 06 माह से 05 एवं 01 वर्ष से 01 कुल 10 दुकानें निलम्बित/निरस्त है। इसी प्रकार 02 माह से 09, 06 माह से 04 कुल 13 उचित दर की दुकानें भी रिक्त है। उन्होने जनपद शामली में निलम्बित/निरस्त दुकानों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 02 माह से 04, 06 माह से 02 कुल 06 दुकानें निलम्बित/निरस्त है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार पूरे मण्डल में 23 उचित दर की दुकानें निलम्बित/निरस्त है। इसके अलावा 41 उचित दर की दुकानें रिक्त है। उन्होंने निलम्बित/निरस्त दुकानों के समयावधि से अधिक लम्बित रहने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिये है।