सहारनपुर। चार दिन से घंटाघर के समीप प्रकाश होटल में ठहरे 39 वर्षीय युवक का शव रविवार की सुबह कमरे में पंखे पर चादर से लटका मिला। होटल के मैनेजर के मुताबिक मृतक अमित कुमार (39) पुत्र रमेश कुमार, निवासी सनसिटी रोड सहारनपुर मानसिक रुप से बीमार था। जिसने करीब आठ साल पूर्व अपना घर और दुकान आदि बेच दी थी। कुछ दिन पूर्व उसने ट्रक के आगे कूदकर भी जान देने की कोशिश की थी। चार दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उसके रिश्तेदार मकान की तलाश कर रहे थे। इसी कारण वो अमित को 31 जुलाई को होटल में ठहरा गए थे और तीनो समय का खाना भी वहीं लेकर आते थे। रविवार की सुबह जब अमित के रिलेटिव नाश्ता लेकर आए तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला तो अंदर अमित का शव पंखे पर चादर से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर एसपी सिटी विनित भटनागर और नगर कोतवाली पुलिस होटल पहुंची तथा जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।