86 वर्ष की आयु में वरिष्ठ पत्रकार श्री आनन्द बहादुर सिंह जी का निधन कल उनके आवास भदैनी पर सुबह ४ बजे हुआ। जहा उन्हें श्रद्धांजलि देने सभी पत्रकार महंत और नेता पहुंचे। CM योगी आदित्यनाथ और शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भी अपना दुःख व्यक्त किया. उनके परिजनों में उनके पुत्र श्री विजय बहादुर सिंह पौत्र श्री प्रताप बहादुर सिंह , श्री अमृत प्रभात , श्री गोपेश राय, और पुत्री भी उपस्थित थी. बताया जाता है की उनका स्वास्थ्य काफी समय से सही नहीं चल रहा था उनके पौत्र श्री अमृत प्रभात उनकी सेवा में तत्पर रहते थे आज की पीढ़ी में उनके जैसा पौत्र पाना बहुत सौभाग्य की बात होती है जैसा जीवन आनंद बहादुर जी ने जिया वो किसी इतिहास से काम नहीं था उनका ज्ञान उनकी मेहनत का हर कोई कायल था .हर पत्रकार के लिए आदर्श और मार्गदर्शक रहे श्री आनंद बहादुर जी हम सभी की यादो में और दिलो में उनकी छवि हमेशा ही उज्जवलित रहेगी।
" पत्रकारिता को चमकाने वाले सूरज थे श्री आनन्द बहादुर सिंह जी "