• Home
  • >
  • सिनियर सिटीजन ने निगम पहुंचकर दिया स्मार्ट सिटी के लिए फीड बैक
  • Label

सिनियर सिटीजन ने निगम पहुंचकर दिया स्मार्ट सिटी के लिए फीड बैक

CityWeb News
Friday, 07 February 2020 05:34 PM
Views 619

Share this on your social media network

-नगरायुक्त ने किया स्कूलों व संस्थानों में फीडबैक के लिए टीमों का गठन
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में सहारनपुर के सीनियर सिटीजन ने नगर निगम पहुंच कर ‘‘ईओएल’’(ईज ऑफ लिविंग) फीड बैक दिया और स्मार्ट सिटी की योजनाओं में सहयोग देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। नगरायुक्त ने सभी सिनियर सिटीजन को भरोसा दिलाया कि नगर निगम, शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और जल्दी ही लोगों को सहारनपुर की सूरत बदली हुयी नजर आयेगी। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने इससे पूर्व निगम के कर्मचारियों को (‘‘ईओएल’’ अर्थात ईज ऑफ लिविंग) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार पूछे जाने वाले प्रश्नों पर फीडबैक लेना है। उन्होंने विभिन्न स्कूलों एवं संस्थानों व प्रतिष्ठानों में फीडबैक लेने के लिए टीमों का भी गठन किया।
देशभर मंे चयनित सभी स्मार्ट सिटी शहरों के लोगों से उनके शहरों के लिए सिटीजन फीडबैक (‘‘ईओएल’’ अर्थात ईज ऑफ लिविंग) लिया जा रहा है। फीडबैक की शुरुआत गत एक फरवरी से हुयी है जो 29 फरवरी तक चलेगी। यह फीड बैक देने के लिए सिनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी से संबद्ध बड़ी संख्या में सिटीजन नगर निगम पहुंचे और निगम के प्रशिक्षित कर्मचारियों की सहायता से उन्होंने अपने मोबाइल से ऑन लाइन फीडबैक दिया। फीडबैक के दौरान नाम व आयु के अतिरिक्त 21 प्रश्न और पूछे जाते हैं, जिनमें शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता, स्वास्थय सेवाएं, कम्युनिकेशन, विद्युत आपूर्ति, रोजगार, यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा, हरियाली की स्थिति व वायु की गुणवत्ता आदि शामिल है।
नगरायुक्त ने सिनियर सिटीजन को बताया कि दिसंबर-जनवरी में हुआ सर्वेक्षण शहर की स्वच्छता को लेकर था, लेकिन एक फरवरी से शुरु हुआ ये सर्वेक्षण स्मार्ट सिटी को लेकर है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकलन किया जा सके कि सहारनपुर रहने लायक शहर है तो किस स्तर का है, वहां कौन-कौन सी मूलभूत सुविधाएं बेहतर या और बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि इस फीडबैक से सहारनपुर को राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान मिलेगी। सीनियर सिटीजन वीरेन्द्र बहल, जे एस बाजवा, विजय अरोड़ा आदि ने कहा कि एक जागरुक नागरिक के नाते सहारनपुर के सभी लोगों का यह दायित्व है कि वे स्मार्ट सिटी के लिए किये जा रहे कार्यों और उसके लिए बनने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में आगे बढ़कर भागेदारी करें। उन्होंने कहा कि इसीलिए वे सब यहां एकत्रित होकर आये हैं। नगरायुक्त ने सभी सिनियर सिटीजन का फीडबैक में सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि नगर निगम सहारनपुर के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और जल्दी ही लोगों को सहारनपुर की सूरत बदली हुयी नजर आयेगी। सिनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसायटी के अन्य सदस्यों में सुभाष मनचंदा, सुरेन्द्र अरोड़ा, रामेश्वर प्रसाद, संध्या रानी, सुदेश, सरजीता देवी व टीएस सन्नी आदि शामिल रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web