एसएल कश्यप।
सहारनपुर।क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय,उ0प्र0,लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, बहराइच द्वारा दिनांक 20 से 22 सितम्बर, 2019 तक जनपद-बहराइच में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व जिला एंव मण्डल स्तरीय चयन ट्ायल डा0 अम्बेडकर स्र्पोटस स्टेडियम में कराया जाना है। उन्होेंने बताया है कि जिला स्तरीय चयन दिनांक 17-09-2019 को प्रातः 10 बजे से तथा मण्डल स्तरीय चयन दिनांक 17-09-2019 को अपराह्न 1ः00 बजे से होगा। खिलाडियों की जन्मतिथि वर्ष 1-01-2005 के बाद जन्मे बालक-बालिकायें भाग ले सकेगीं। जन्म तिथि प्रमाण-पत्र हेतु आधार कार्ड एंव रिर्पोट कार्ड अथवा जन्म प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।