एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कमेला कालोनी में गुरुवार को एक महिला को बच्चा चोर बताकर उसके साथ मारपीट करने के छह आरोपियों को मंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को कमेला कालोनी में बच्चा चोर बताकर महिला से सरेआम मारपीट करने के मामले में एक को नामजद करते हुए करीब 70 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मंडी थाना पुलिस ने इस मामले में वायरल हुए वीडियो तथा अन्य जानकारी के आधार पर मारपीट करने के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा परवेज पुत्र इस्लाम, साजिद पुत्र नूर अहमद , आसिफ पुत्र कफील, फरमान पुत्र दिलशाद, अदनान पुत्र नौशाद व आसिफ पुत्र इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि महिला के साथ मारपीट करने के छह आराोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की भी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि सहारनपुर जनपद और प्रदेश में कुछ अवांछित तत्व बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैलाकर लोगों में भय पैदा कर रहे हैं। जबकि ऐसा कोई गिरोह पुलिस के संज्ञान में नहीं है।उन्होंने लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की।