सहारनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोबाइल वैन का शुभारंभ सोमवार को सहारनपुर में भी किया गया। मिलावट की सूचना पर मोबाइल वैन मौके पर जाकर खादय पदार्थां का सैंपल लेगी और जांच करेगी। मोबाइल वैन में प्रशिक्षित टीम के सदस्य मौजूद रहेंगे। जो बारीकी से हर सैंपल की जांच करेंगे। पहले दिन अनेक स्थानों पर जाकर मोबाइल वैन के माध्यम से खाने-पीने के चीजों को चैक किया गया। गौरतलब है त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। 15 अगस्त, रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि अनेक त्योहार त्योहार हैं। इसी को देखते हुए मोबाइल वैन की शुरूआत की गई है।