सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ओशो हेल्थ टेंपल पर 29 दिसम्बर से 4 जनवरी तक अभिभावकों व बच्चों के लिए ओझिमा द्वारा लेवल वन से लेवल छह तक का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनेक प्रदेशों एवं जिलों के साधकों ने हिस्सा लिया। शनिवार को शिविर के समापन पर सभी साधकों को प्रमाण पत्र दिये गये। संस्थापक उमेश रोहित ने बताया कि ओझिमा में कोई भी व्यक्ति प्रथम लेवल का प्रशिक्षण लेकर प्रथम लेवल का प्रशिक्षण बनकर अपने गृह स्थान या स्कूलों में प्रशिक्षण देने के लिए अधिकृत किया जाता है। प्रतियोगिता में ज्यूरी की भूमिका में अनवर अली, संजय आर्य, राहुल कुमार, अंकित सांगवान, राम मरवाह व योगा प्रशिक्षिका के रूप में प्यस्विनी शर्मा, पार्थ शर्मा रहे।