सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित एक माॅल में पिछले कई माह से लगे सुरक्षाकर्मी वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। माॅल के पार्टनरों की लड़ाई का खामियाजा सुरक्षाकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे एक सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक शैलेंद्र रावत ने बताया कि उनकी एजेंसी द्वारा दिल्ली रोड स्थित एक माॅल सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं। कई माह बीत गये, लेकिन सुरक्षाकर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माॅल के दो मालिक है। दोनों ही एक दूसरे पर वेतन भुगतान करने को कह रहे हैं, लेकिन भुगतान कोई नहीं कर रहा है। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों के सामने भूखे मरने की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने बताया कि माॅल पर करीब पांच लाख रूपये का बकाया है।