सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में आगामी विधान सभा उपनिर्वाचन 2019 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। विधान सभा उपनिर्वाचन 2019 की मतगणना 24 अक्टूबर 2019 में होनी है। साथ ही आगामी समय में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती, छठ पूजा, ईद-ए-मिलादध्बारावफत, गुरूनानक जयन्तीध्कार्तिक पूर्णिमा व गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस आदि त्यौहार मनाये जाने है। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न विभागांे द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन व प्रवेश परीक्षाओं के समय, औद्योगिक संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों व शिक्षण संस्थानों ओर रेलवे स्टेशन आदि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अप्रिय घटनायें घटित की जाने की साजिश की जा सकती है। जिससे लोक परिशांति भंग होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है। प्राप्त गोपनीय सूचनाओं एवं महत्वपूर्ण संवेदनशील तथ्यों के आधार पर सी0आर0पी0सी0 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद में धारा 144 तत्कालिक प्रभाव से लागू की जाती है। उन्होने बताया है कि उक्त आदेश 13 दिसम्बर 2019 तक प्रभावी रहेगा।