सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 11 फरवरी को देवबंद में राणा गैस एजेंसी के मैनेजर आशु पुत्र रविकांत निवासी मोहल्ला छिपीवाड़ा जब चार लाख 15 हजार रूपये लेकर रेलवे रोड स्थित पीएनबी बैंक में जमा कराने जा रहा था तो दो अज्ञात मोटर साईकिल सवार युवकों ने तमंचा दिखाकर बैग छीन लिया और फरार हो गये। लूट की घटना का खुलासा करते हुए देवबंद पुलिस ने एक आरोपी शहजाद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी देहरादून को 15 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी के दूसरे साथी गुलबहार पुत्र इमाम खां निवासी मुजफ्फरनगर को रविवार की देर रात करीब साढे़ नौ बजे देवबंद पुलिस ने नूरपुर चैराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूट के एक लाख तीन हजार रूपये व अवैध अस्लाह बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।