-तीन दिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं को दी गई कई तरह की जानकारियां
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राजकीय कन्या हाईस्कूल कुआंखेडा में तीन दिवसीय भारत स्काउट शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं को बहुपयोगी बातों की जानकारी दी गई।
पिछले तीन दिनों से नानौता क्षेत्र के गांव कुआंखेडा में चल रहे स्काउट शिविर के समापन समारोह में पंहुचे मुख्य अतिथी सेवानिवृत शिक्षक केहर सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होनें छात्र-छात्राओं से स्काउट को अपने जीवन में अपनाने के लिए जोर दिया। उन्होनें कहा कि स्काउट के दौरान सिखाई जाने वाली बातें जीवनभर काम आती है। कार्यक्रम में पंहुचे स्काउट एंव गाइड प्रशिक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को तीन दिनांे के अंदर स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, गांठ बांधना, एंव प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या लता रानी, प्रीति रानी, कीर्ति बर्मन, गौरव राणा, टीना रानी, सीमा सिंह आदि उपस्थित रहे।