सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। सामान लेने निकले युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल युवक को सरकारी चिकित्सालय लाया गया, जहाँ से युवक की गम्भीर हालत को देख उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिला सहारनपुर के कस्बा सरसावा में शांतिधाम रोड निवासी दीपक धीमान पुत्र प्रेम धीमान रात करीब 9 बजे स्कूटी पर सवार होकर बाजार में सामान लेने के लिए जा रहा था जैसे ही वह थाना के ठीक सामने पहुंचा तो सहारनपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया । घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को देख वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों एवं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर में जवान मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो-रो बुरा हाल था युवक अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भुजवाया।