सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। इंस्टीट्यट आॅफ एडवांस स्टडीज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक दिवसीय रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। सभी ने लोगों से बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने भ्रूण हत्या को पाप बताया और कहा कि यदि बेटियां ही पैदा नहीं होंगी तो संसार का संतुलन ही बिगड़ जाएगा। रैली विभिन्न मार्गाें से होकर वापस स्कूल कैंपस पर लौटी।