एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में कमिश्नर के सख्त रवैये का असर पहले ही दिन दिखना शुरू हो गया है। बैठक के तुरंत बाद सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी हरकत मंे आ गये हैं। बुधवार को सहारनपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने पूरे सरकारी अमले के साथ कोर्ट रोड पर बने बेसमेंट पर बड़ी कार्रवाई की। टीम के सदस्यांे ने दिल्ली रोड स्थित प्लैनेस फैशन परिसर, रिलायंस ट्रैण्ड्स परिसर, ईजी डे परिसर के बेसमेंट में बनी पार्किंग का अवैध रूप् से व्यवसायिक प्रयोग किये जाने के कारण बेसमेंट में बनी दुकानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। गौरतलब है कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण की इन सभी को व्यवस्था सुनिश्चित कराने को नोटिस जारी किये गये थे। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग का अवैध रूप से व्यवसायिक प्रयोग करने पर नियमानुसार अन्य प्रतिष्ठानों पर भी सील की कार्रवाई शीघ्र ही अमल में लायी जाएगी।