• Home
  • >
  • 50 के बजाय अब 500 रूपए में खुलेगा बचत खाता
  • Label

50 के बजाय अब 500 रूपए में खुलेगा बचत खाता

CityWeb News
Thursday, 09 January 2020 07:45 PM
Views 375

Share this on your social media network

-नया खाता खुलवाने के लिए ग्राहकों को अब 10 गुना अधिक राशि चुकानी होगी
-दिसंबर से डाकघर बचत बैंक के नियमों में किया गया संशोधन
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। डाक विभाग में खाता खुलवाना अब महंगा हो गया है। क्योंकि सरकार ने गत माह (दिसंबर) से डाकघर बचत बैंक के नियमों में बदलाव किया है। बचत खाता खुलवाने के लिए अब ग्र्राहकों को पहले की अपेक्षा 10 गुना अधिक राशि चुकानी पडेगी। पहले जहां खाता 50 रूपए में खुलता था वहीं अब इसके लिए 500 रूपए देने होंगे।
नानौता पोस्ट आॅफिस के डाक सहायक विनित गोयल ने बताया कि अब बचत खातें में न्यूनतम बैलेंस भी 500 रूपए रखना होगा। ऐस न करने पर सालाना एक सौं रूपए शुल्क चुकाना होगा। इससे पूर्व खाते में न्यूनतम बैलेंस 50 रूपए रखना होता था। पीपीएफ अकाउंट के माध्यम से उपभोक्ताओं को जमा राशि पर ऋण लेने पर कम ब्याज दर चुकाना होगा। पहले जहां 6 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना पडता था। अब यदि उपभोक्ता 36 महीने के अंदर राशि चुका देता है तो मात्र एक प्रतिशत ही ब्याज देना होगा। इसके अलावा अब एक साल के बाद और 5 साल के पहले उपभोक्ता ऋण ले सकते है।
सुकन्या समृद्वि योजना खाता 250 रूपए में खुलेगा -
डाक विभाग अधिकारियों के अनुसार सुकन्या समृद्वि योजना में भी बदलाव किया गया है। इस योजना के तहत पहले एक हजार रूपए में खाता खुलता था। अब उपभोक्ता मात्र 250 रूपए में खाता खुलवा सकता है। इसमें किसी कारणवश बच्ची की मौत या उसके अभिभावक की मौत होने के बाद खाता बंद करने की सुविधा भी मिलेगी। तो वहीं गंभीर रूप से बीमार होने पर भी खाता बंद किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि सावधि जमा योजना के तहत जहां एक सौ रूपए से खाता खुलता था वहीं अब एक हजार रूपए से खाता खुलेगा। इस खाता को 6 माह तक बंद नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा आरडी भी एक सौ रूपए से कम में नहीं खुले पाएगी।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web