सिटीवेब न्यूज।
गागलहेड़ी। भगवानपुर रोड पर स्थित गेस्टहाउस से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शशि वालिया, बहेट विधायक नरेश सैनी, मौजूदा विधायक मसूद अख्तर ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 14 जनवरी देहरादून रोड पर मान एजेंसी के पास एक बड़ा सम्मेलन सविधान बचाओ देश बचाओ करने की बात कही। पुर्व जिला अध्यक्ष शशि वालिया ने एनआरसी व एन पीआर व सीएए का विरोध जताते हुए कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है बहार से आने वाले हिन्दुओ को नागरिकता देने के लिए कानून बनाया गया है तो मुस्लिम को अलग क्यो रखा गया, सरकार भेदभाव की नीति अपना रही है। विधायक नरेश सैनी ने कहा कि एनपीआर, एनआरसी, सीएए का हम विरोध करते है बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर ओर महात्मा गांधी का जो सपना था उसी रास्ते पर चलने का काम करे धर्म के आधार पर देश आगे बढ़ने के बजाए पीछे हटने का काम करेगा। विधायक मसूद अख्तर ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो ने कुर्बानी देकर देश को आजाद कराने में अपना अपना योगदान दिया आज सम्प्रदायिक ताखते देश को फिर से गुलामी की तरफ ले जा रही है मसूद अख्तर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने प्रण ले रखा है कि हम इस लोकतंत्र और सविधान को मिटाकर छोड़ेंगे ओर कांग्रेस ने प्रण लिया है हम लोकतंत्र और सविधान को बचाने के लिए सड़कों पर आजायेंगे सीएए, एनआरसी, एनसीआर का काग्रेसी विरोध करते है सीएए का धर्म के आधार पर विरोध करते है जाति, धर्म, के आधार पर लोगो के साथ कोई भेदभाव नही होना चाहिए। सरकार ने 3 देशों के प्रताड़ित हिन्दू भाइयों को देश मे नागरिकता मिलेगी उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए उसका हम समर्थन करते हैं लेकिन जिस प्रकार सरकार ने जो पाबंदी लगाई है कि सिर्फ 3 देशों के हिंदू भाइयों को ही नागरिकता मिलेगी तो मुस्लिम को दूर को रखा गया है इसमे भेदभाव किया जा रहा है। जो कि सविधान की मूल भावना के खिलाफ है जिसका हम विरोध करते हैं देश को जाति धर्म में बांटने के का काम किया जा रहा है यदि हिंदू मुस्लिम दोनों को समान नागरिकता मिले तो हम भी उसका स्वागत करते हैं मसूद अख्तर ने कहां की आने वाली 14 तारीख को देहरादून रोड पर कांग्रेस पार्टी की ओर से शांतिपूर्वक सम्मेलन होगा और अधिक से अधिक संख्या में लोगों के को पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर रहे एलआईयू गागलहेड़ी प्रभारी सुभाष शर्मा, डॉ अमीर अहमद, शिव कुमार सैनी, प्रधान युसूफ, इकराम कुरैशी, इसरार, खलील, एहसान, डॉ0 शहनवाज, गुलफाम अंसारी, तरुण वालिया, सावे सिद्धकी पूर्व जिला महासचिव आदि मौजूद रहे।