सहारनपुर। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में डीएम ने ध्वजारोहण कर स्वाधीनता दिवस की जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ए0डी0एम0ई0 एस0बी0सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम लोग स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीदों को याद करते हैं। वीरों को याद करते हैं, और देश और वीरों पर गर्व करते हैं। हमें गौरवशाली परम्पराओं को याद रखना है।ए0डी0एम0एफ0 विनोद कुमार ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम विशेष रूप से कार्य करें प्रत्येक दिन का कार्य प्रति दिन करें। हमारे पास कोई शिकायत लेकर आये कोई गरीब या अन्य उसकी बातें सुनकर उसका निराकरण करें। इस मौके पर कलक्ट्रेट के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।