• Home
  • >
  • सलाखों में शशिकला: खाट तक नहीं मिली पहली रात
  • Label

सलाखों में शशिकला: खाट तक नहीं मिली पहली रात

CityWeb News
Thursday, 16 February 2017 11:53 AM
Views 1380

Share this on your social media network

अन्नाद्रमुक प्रमुख वीके शशिकला को बुधवार को जेल भेज दिया गया. शान-ओ-शौकत से जीवन व्यतित करने वालीं शशिकला अब जेल की चारदीवारी के पीछे रहेंगी. मुख्यमंत्री के पद पर बैठने की चाहत रखने वालीं शशिकला अब जेल में मोमबत्ती बनाने का काम करेंगी. आय से अधिक संपत्ति के केस में सलाखों के पीछे पहुंची शशिकला की जेल में पहली रात कैसी गुजरी यह बहुत से लोग जानना चाहते हैं.
आपको बता दें कि शशिकला नटराजन बेंगलुरु सेंट्रल जेल की कैदी नंबर 9234 बन गई हैं. चेन्नई के पोएस गार्डन में आराम का जीवन जीने वालीं शशिकला सरेंडर करने के बाद सेंट्रल जेल पहुंचीं.
सूत्रों के अनुसार, जेल परिसर में प्रवेश से पहले शशिकला पति नटराजन के गले लग कर रोईं. जेल में शशिकला को सेल नंबर दो में जगह दी गई है. जेल सूत्रों के मुताबिक, शशिकला को बिस्तर के नाम पर खाट भी नहीं दी गई और जेल में उनकी पहली रात जमीन पर ही बीती.
खाने की बात करें तो शशिकला को दो रोटी दी गई, साथ में एक कप चावल और सांभर दिया गया. बटर मिल्क भी उन्हें उपलब्ध कराया गया. शशिकला जेल में मोमबत्तियां बनाने का काम करेंगी जिसके एवज में उन्हें रोज 50 रुपये मिलेंगे. शशिकला जिस बैरक में रहेंगी उसमें दो और कैदी भी रहेंगी. यहां उल्लेख कर दें कि शशिकला दूसरी बार जेल में हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को चार साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद मुख्य मंत्री बनने का उनका सपना चकनाचूर हो गया.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web