गुरजोत सेठी
देवबंद। चिकित्सक से 40 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस द्वारा जेल भेजे गये कुलबीर सिंह के समर्थन में सर्वसमाज के सैकड़ों लोग आ गये। गांव दुगचाड़ा में आयोजित महापंचायत में जिला कोपरेटिव बैक के चेयरमैन व भाजपा नेता चैधरी राजपाल सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए चैधरी कुलवीर सिंह साफ छवि के इंसान है। पुलिस ने द्वारा बिना जांच किए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने चिकित्सक डा. राजेश शर्मा के साथ सांठ गांठ कर कुलबीर को झूठे केस में फंसाया गया। कहा कि कुलबीर को फंसाने के लिए चिकित्सक डा. राजेश शर्मा ने पुलिस को पैसे देकर कुलबीर के पास से 2 लाख रूपये बरामद दिखाये व उस पर झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाया। वक्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही कुलबीर पर से झूठा मुकदमा हटाकर उसे रिहा नही किया गया तो गुर्जर समाज सभी समाज के लोगों को साथ लेेकर महापंचायत करेगा व सडकों पर उतरेगा। लोगों ने षड्यंत्र रचने वाले चिकित्सक व दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान चै. अनिल कुमार, चै. विरेंद्र गुर्जर, रणवीर सिंह, चरण सिंह कोरवां, सोनू मावी, सनोज चैधरी, चै. परविंदर सिंह, विनोद तेजयान, सचिन कुमार, महीपाल शास्त्री, मदन प्रधान, बिजेंद्र मुखिया, शिवकुमार प्रधान आदि मौजूद थे।