सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। सरसावा थाना क्षेत्र के अनेक ग्रामीण पुलिस लाइन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसएसपी दिनेश कुमार पी को सौंपा। ग्रामीणों ने एसएसपी को बताया कि कुछ लोगों द्वारा अमित पुत्र रिषीपाल के साथ धारदार हथियारों से हमला किया गया था। हमलावरों के खिलाफ सरसावा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्रामीणों ने हमलावरों पर एससी एसटी एक्ट व गैंगस्टर एक्ट मतें कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिलकर लौटे ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इस मौके पर सुमित, सोनू, प्रवेश गौतम, विक्रम सिंह, रघुवीर सिंह, शिव कुमार प्रधान आदि मौजूद रहे।