सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। सोमवार को रामपुर मनिहारान नगर क्षेत्र में संत शिरोमणि रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर तरह-तरह की झांकी निकाली गई। इससे पूर्व कस्बे के मोहल्ला इकराम स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर परिसर में रविदास जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद हाजी फजलुर रहमान ने रविदास जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सभी नगरवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं भेंट की। इस दौरान रामपुर मनिहारान नगरपंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेकान्त सिंह ने फीता काटकर हरी झंडी दिखाते हुए झांकियों को नगर भृमण के लिए रवाना किया। पूर्व चेयरमैन चैधरी प्रदीप ने फीता काटकर पालकी का उद्घाटन किया। वही संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ रविदास मंदिर परिसर से चल कर कई मोहल्लो से होते हुए दिल्ली रोड, मेन बाजार से होते हुए मोहल्ला इकराम में जाकर समापण की गयी।शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आयी जयंती के सकुशल समापण होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।